आजसू ने छह प्रत्याशियों के नाम की दूसरी सूची की जारी, घाटशिला से प्रदीप बलमुचू को बनाया उम्मीदवार

आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन) ने शुक्रवार को छह प्रत्याशियों के नाम की दूसरी सूची जारी कर दी। एक दिन पहले कांग्रेस छोड़ पार्टी में आए प्रदीप बलमुचू को घाटशिला से उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले आजसू ने 11 नवंबर को 12 प्रत्याशियों के नाम की पहली सूची जारी की थी। दूसरी सूची में आजसू ने घाटशिला के अलावा मझगांव, मांडर, पोटका, ईचागढ़ और हटिया से प्रत्याशियों की घोषणा की है। इसके साथ ही आजसू अबतक 18 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है।


कुल 19 सीटों पर आजसू के प्रत्याशी 
अाजसू की ताजा सूची के बाद अब कुल 19 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशी उतार दिए हैं। अब भाजपा-आजसू 15 सीटाें पर अामने-सामने हाे गए हैं। इनमें 13 सीटों पर सीधा संघर्ष है जबकि दाे सीटों पर दाेनाें ने निर्दलीय काे समर्थन दे दिया है।


दूसरी सूची में उम्मीदवारों के नाम की सूची

































विधानसभा सीटप्रत्याशी
मझगांवनंदलाल बिरुवा
मांडरहेमलता उरांव
पोटकाबुलू रानी सिंह
ईचागढ़हरेलाल महतो
हटियाभरत काशी साहू
घाटशिलाप्रदीप बलमुचू

    
पहली लिस्ट में शामिल थे ये नाम

























































विधानसभा क्षेत्रआजसू प्रत्याशी
सिल्लीसुदेश कुमार महतो
रामगढ़सुनीता चौधरी
लोहरदगानीरु शांति भगत
हुसैनाबादकुशवाहा शिवपूजन मेहता
गोमियालंबोदर महतो
बड़कागांवरौशनलाल चौधरी
चंदनकियारीउमाकांत रजक
जुगलसलाईरामचंद्र सहिस
सिमरियामनोज चंद्रा
चक्रधरपुररामलाल मुंडा
सिंदरीसदानंद महतो उर्फ मंटू महतो
मांडूतिवारी महतो

2014 के ये थे नतीजे
भाजपा: 37
कांग्रेस : 6
झामुमो: 19
आजसू: 5
अन्य: 14
 


झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 कार्यक्रम



































चरणसीटेंमतदान
11330 नवंबर
2207 दिसंबर
31712 दिसंबर
41516 दिसंबर
51620 दिसंबर